Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Teachers protest for old pension restoration and biometric attendance in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में धरने पर बैठे शिक्षक. पुरानी पेंशन बहाली की मांग और बायोमेट्रिक उपस्थिति के विरोध में किया प्रदर्शन.
फुपुकटा के निर्देश पर औटा के तत्वाधान में आज शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय पालीवाल पार्क परिसर आगरा में पुरानी पेंशन बहाली बायोमेट्रिक उपस्थिति के विरोध सहित अपनी 24 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना दिया। धरने की अध्यक्षता Fupucta अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान एवं संचालन औटा महामंत्री डॉ भूपेंद्र चिकारा द्वारा किया गया। औटा ने विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ राजीव कुमार को विश्वविद्यालय कुलपति के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी 24 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया।
धरने को शिक्षक नेताओं ने महामंत्री प्रोफेसर भूपेंद्र कुमार चिकारा अध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान प्रोफेसर अमर कुमार धारीवाल, डॉ दिग्विजय पाल सिंह, प्रोफेसर अनुराधा गुप्ता, डॉ शशिकांत पांडे, डॉ गौरव कौशिक, डॉ निर्मला सिंह, प्रोफेसर पुष्पेंद्र सिंह प्रोफेसर युवराज सिंह, प्रोफेसर संजय मिश्रा, डॉ एम पी सिंह, प्रोफेसर राधा रानी गुप्ता, प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल, प्रोफेसर यदुराज सिंह, प्रोफेसर शिखा मालवीय, डॉ दिगप्रताप सिंह, डॉ निर्भय सिंह, प्रोफेसर विजय कुमार सिंह प्रोफेसर विक्रम सिंह, डॉ पूनम तिवारी, डॉ अनुराग पालीवाल, डॉ कुलदीप सिंह, , डॉ प्रवीन कुमार शर्मा, डॉ सुनील बाबू चौधरी, डॉ विजय नारायण सिंह प्रोफेसर शम्स आलम आदि शिक्षक ने धरने को संबोधित किया।