Agra News : Telescope at Watch Tower & Children park in Paliwal Park Agra #Agra
आगरालीक्स ..( Agra News) ..आगरा में शीशमहल टीला उद्यान में प्रवेश के साथ वॉट टॉवर पर टेलीस्कोप और कैंटीन खोली जाएगी। पालीवाल पार्क में चिल्ड्रन पार्क। ( Agra News : Telescope at Watch Tower & Children park in Paliwal Park Agra)
मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी जी ने पालीवाल पार्क के खाली भू भाग में चिल्ड्रन पार्क की स्थापना हेतु, शाहजहां गार्डन में ताजमहल पश्चिमी द्वार की ओर नीम तिराहे के पास से झलकारी बाई चौराहे तक क्षतिग्रस्त ग्रिल के जीर्णोद्धार, बैंच, शैड लगाने और आंबेडकर पार्क की क्षतिग्रस्त बाउण्ड्रीवाॅल के जीर्णोद्धार हेतु विगत बैठक में निर्देश दिए जाने के बावजूद अभी तक आंगणक तैयार नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई। निर्देश दिए कि संबंधित विभाग आपसी समन्वय कर जल्द से जल्द आंगणक तैयार कर निविदा जारी करें। शीशमहल टीला उद्यान में प्रवेश एवं वाॅच टाॅवर पर टेलीस्कोप एंव कैंटीन स्थापित करने हेतु अगले सप्ताह निविदा खोली जायेगी।
सभी राजकीय उद्यान पार्कों के खाली भू भाग में विभिन्न प्रजाति के शोभाकार/छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कराया गया है। सूखे वृक्षों की लकड़ियों के निस्तारण हेतु मा0 उच्चतम न्यायालय में आवेदन किया गया है। अनुमति मिलते ही निस्तारण करा दिया जायेगा। इसके अलावा किसी भी उद्यान पार्क में सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने हेतु पालीवाल पार्क एवं शाहजहां पार्क के मुख्य द्वार पर लोगों को थैला वितरण किए जा रहे हैं। मण्डलायुक्त महोदया ने थैला बैंक स्थापित करने एवं प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक करने हेतु साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए और स्पष्ट कहा कि उद्यान पार्क के अंदर किसी भी तरह से प्लास्टिक/पाॅलीथिन नहीं जानी चाहिए। शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वहीं पालीवाल पार्क में सीएसआर फण्ड के माध्यम से ही टूटी बैंच के स्थान पर विक्टोरिया बैंच एवं योगा स्थल पर रेड स्टोन का कार्य कराये जाने के निर्देश दिए।