Andhra Pradesh Pharma Company Blast: 17 killed, 40 injured #Agra
आंध्रप्रदेशलीक्स ..( Agra News) ..आंध्रप्रदेश की दवा फैक्ट्री में धमाका, 17 की मौत, 40 घायल। ( Andhra Pradesh Pharma Company Blast: 17 killed, 40 injured)
आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली जिले में एसेंशिया एडवांस साइंसेज ने 200 करोड़ के निवेश के साथ साल 2019 में उत्पादन शुरू किया था। फैक्ट्री विशेष आर्थिक क्षेत्र के 40 एकड़ के परिसर में स्स्थित है। जिलाधिकारी विजय क्रष्णन के अनुसार, बुधवार को एसेंशिया एडवांस्ड साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में दोपहर 2.15 बजे आग लग गई, इसके बाद विस्फोट होने लगे।
हादसे में 17 की मौत
हादसे में 17 की मौत हुई है जबकि 40 लोग घायल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और दौरा भी करेंगे।