Agra News: temperature consistently above normal in Agra…know the forecast here#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सुबह छह बजे ही निकल रही धूप. दोपहर को धूप में ठहरना भी मुश्किल. तापमान लगातार सामान्य से ऊपर. इस दिन बन रहे बारिश के चांस..
आगरा में धूप और उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. सुबह छह बजे से ही चमकीली धूप निकल आती है. गर्मी का असर भी सुबह से ही महसूस होने लगता है. छोटे—छोटे बच्चे जब स्कूल जाते हैं तो उन्हें भी रास्ते में गर्मी महसूस होती है. दिन में धूप का प्रभाव इतना तेज हो जाता है कि धूप में एक पल ठहरना भी मुश्किल होने लगता है. लोग गर्मी के कारण बेहाल हैं और बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है.
मौसम विभाग का भी पूर्वानुमान है कि फिलहाल तीन दिन तक तो बारिश की संभावना नहीं है. बारिश न होने और आसमान साफ होने के कारण तापमान में भी इजाफा हुआ है.शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान यानी रात का तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है और यह 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
19 जुलाई को बारिश के आसार
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि फिलहाल तीन दिन तक बारिश की संभावना नहीं है. 19 जुलाई को आगरा में झमाझम बारिश के आसार हैं. अगर झमाझम बारिश होती है तो लोगों को उमसभरी गर्मी से कुछ राहत जरूर मिल सकती है.