आगरालीक्स…आगरा में तापमान तीन दिन से सामान्य से नीचे. संडे से तापमान में फिर से बढ़ेगा. मई में मौसम विभाग ने दिया है भीषण गर्मी का अलर्ट
आगरा में पिछले तीन दिन से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. तापमान सामान्य से कम हुआ है. हालांकि दिन में धूप की तीव्रता अभी भी बनी हुई है लेकिन सुबह और शाम को मौसम ठीक है. शुक्रवार और शनिवार को भी मौसम ऐसा ही राहतभरा रह सकता है लेकिन रविवार को फिर से तापमान बढ़ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. तीन दिन पहले तक आगरा का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास था जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
मौसम विभाग ने मई माह में भीषण गर्मी का अलर्ट पहले से ही जारी किया हुआ है. आगरा में भी अधिक गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ सकता हे.