3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Temperature in Agra still above normal. Feeling the heat even in the second week of November…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में तापमान अभी भी सामान्य से अधिक. नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में भी हो रही गर्मी महसूस. जानें मौसम का अपडेट
नवंबर माह का दूसरा सप्ताह चल रहा है लेकिन दिन के समय अभी भी गर्मी महसूस हो रही है. तापमान अभी भी सामान्य से अधिक बना हुआ है. दिन में तेज धूप निकल रही है. रात के समय में भी फुल स्पीड में पंखे चल रहे हैं. तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आई है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह तक हिमालय से चलने वाली हवाओं का रुख तेज हो सकता है जिसके बाद सर्दी का प्रभाव होगा और ये तेजी से बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार इस बाद दिसंबर से जनवरी के बीच कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से अधिक है. वहीं न्यूनतम तामपान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह का रह सकता है. चार से पांच दिन बाद अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded on 08/11/24) 31.5
Departure from Normal(oC) 0.5
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 09/11/24) 18.6
Departure from Normal(oC) 18.6