3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Police caught five gangsters together, sent them to jail…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पांच गैंगस्टर एक साथ घूम रहे थे. सभी एक से बढ़कर एक शातिर और चल रहे थे फरार. बड़ी वारदात की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने ऐसे पकड़ा….
आगरा की थाना खंदौली पुलिस ने पांच गैंगस्टर को एक साथ अरेस्ट किया है. इन सभी को पकड़कर जेल भेजा गया है. ये सभी एक से बढ़कर एक शातिर अपराधी हैं और वारदात को अंजाम देते रहते हैं. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इन पांचों को अरेस्ट किया है.
पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर को थाना प्रभारी राकेश सिंह चौहान उजरई में एसएसआई अयूब खान के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर की धारा में फरार चल रहे पांच बदमाश इकट्ठा घूम रहे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पेाइया चौराहे पर पहुंच गई.
पुलिस को अपने पास आने की भनक बदमाशों को लग गई और वे सभी भागने लगे लेकिन तब तक पुलिस ने घेराबंदी कर ली थी और सभी शातिरों को अरेस्ट कर लिया. पांचों के नाम अजय परिहार, सनी परिहार, अरमान, सोहिल, अमन हैं.