आगरालीक्स… आगरा में मंदिरों और घरों में गोवर्धन महाराज सजे। गोवर्धन पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष पड़वा आज स्वाति नक्षत्र प्रीति योग के शुभ संयोग में है।

अन्नकूट, मार्ग पाली पूजा भी होगी
श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार के ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा के मुताबिक भगवान गोवर्धन की पूजा आज घर घर होगी, इस दिन दोपहर में बली पूजा, अन्नकूट, मार्ग पाली आदि उत्सव भी होंगे।
श्रीकृष्ण के अवतार के बाद शुरू हुई गोवर्धन पूजा
अन्नकूट या गोवर्धन पूजा भगवान श्री कृष्ण के अवतार के बाद द्वापर युग से प्रारंभ हुई, जिस स्थान पर गोवर्धन की पूजा करनी हो उस स्थान को धो पोछकर साफ शुद्धकर लें इसके बाद गाय भैंस के मिश्रित गोबर से भगवान गोवर्धन का सुंदर स्वरूप तैयार कर ले उसे फूलों सुंदर आकर्षक वस्त्रो गुलाल रंग बिरंगी लाइटों झालरो से सजाएं। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः” की 5, 7, 9, 11 मालाओ का जाप करें हवन करें।
गोवर्धन की परिक्रमा लगाकर करें आराधना
शाम को गोवर्धन की स्थापना के बाद कलश (जल से भरा लोटा) लेकर भगवान गोवर्धन की सात परिक्रमा लगाएं जिसे 7 कोस की परिक्रमा का दर्जा प्राप्त है कलश परिवार का सबसे बड़ा पुरुष (मुखिया) के हाथ में हो वह व्यक्ति परिक्रमा के साथ कलश से जल छोड़ता हुआ चले और “मानसी गंगा श्री हरिदेव गिरवर की परिकम्मा दे” भजन गाते हुए प्रभु के नाम से जय घोष लगाते हुए प्रभु को मनाएं इस परि कम्मा में केवल पुरुष ही शामिल होते हैं।
🔥पूजा सामग्री आम की लकड़ी, देसी घी, गूगल, लोंग, कलावा, रोली, चावल, हवन सामग्री, मिठाई, खील, बताशे और अन्नकूट भोग प्रसाद