आगरालीक्स…दयालबाग क्षेत्र में युवक का शव खेत में मिला. चार से पांच दिन पुराना है शव. बुरी कंडीशन में है शव
आगरा के दयालबाग क्षेत्र में एक युवक का शव खेत में मिला है. मृतक की उम्र 30 साल बताई जा रही है और उसका शव चार से पांच दिन पुराना है और वह काफी क्षत विक्षत हालत में है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खेत के लिए बनाई गई नहर के पास मिला शव
शव खेत में पानी देने के लिए बनाई गई नहर के पास मिला है. शव बुरी कंडीशन में है. सूचना पर थाना न्यू आगरा पुलिस पहुंची. शव की शिनाख्त करने की कोशिश की गई लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. पुलिस के अनुसार लाश 4 से 5 दिन पुरानी है. शिनाख्त होने के बाद ही आगे की जानकारी हो सकेगी. फिलहाल पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है.