आगरालीक्स…बेटे ने मां को भेजा मैसेज — ईको गाड़ी में बैठे कुछ लोग मुझे लेकर जा रहे. फोन हुआ स्विच आफ, टेंशन में आए लोग…पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा…
आगरा में एक लड़के ने अपने ही अपहरण की ऐसी साजिश रच डाली जिससे सभी परिजन टेंशन में आ गए. पुलिस तक मामला पहुंचा तो पुलिस ने इसका हैरतभरा खुलासा किया और लड़के को बरामद कर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
ये है पूरा मामला
जलेसर थाना के मोदृीनगर में एक महिला रहती है. महिला ने मंगलवार को आगरा के थाना ट्रांसयमुना में प्रार्थना पत्र दी कि उसका 16 साल का बेटा शाम को पांच बजे घर से निकला था. केरल में उसके चचेरे भाई काम करते हैं और उसे वहीं जाना था. रात को 8 बजकर 20 मिनट पर उसके आगरा में बस से उतरने की बात हुई थी. महिला ने बताया कि इसके 10 मिनट बाद बेटे के मोबाइल से मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि इको गाड़ी में बैठे कुछ लोग उसे लेकर जा रहे हैं. घबराए परिजनों ने जब बेटे का फोन मिलाया तो वह स्विच आफ निकला. इसके बाद बेटे को काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.हारकर थाना ट्रांसयमुना में इस मामले की जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार लड़के का मोबाइल बंद था, लेकिन जब उसने मोबाइल आन किया तो सर्विलांस की मदद से उसके मोबाइल की लोकेशन अलीगढ़ मिली. इस पर पुलिस ने अलीगढ़ से उसे बरामद कर लिया और बाद में परिजनों को सौंप दिया.