आगरालीक्स…आगरा में सांड़ दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया. लोगों को उतारने में छूट गए पसीने..
आगरा में एक अजब मामला सामने आया है. बाह तहसील के जरार में एक सांड़ दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया. सांड़ को उतारने के लिए लोगों के पसीने छूट गए. कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे बाद सांड़ को किसी तरह छत से नीचे उतारा गया.
मामला जरार के धोबी मोहल्ला की है. यहां हरनारायण हलवाई का दो मंजिला मकान है. मंगलवार दोपहर को एक सांड़ 30 सीढ़ियों को चढ़कर उनके दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया. लोगों ने जब सांड़ को छत पर देखा तो हैरान रह गए. इसे देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ भी जुट गई. जिस मकान पर यह सांड़ चढ़ा उसकी सीढ़ियां धर के बाहर से हैं. सांड़ मोहलले में ही घूमता रहता है. लेकिन इसके बाद सांड़ को उतारने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और दो घंटे मशककत के बाद उसे किसी तरह उतारा गया. लोगों ने सींग में रस्सी बांधकर उसे खींचा और पीछे से धकका देकर उसे नीचे उतारा.