आगरालीक्स…रात 12 बजे तक जश्न में डूबा रहा शहर, फिर आतिशबाजी के साथ हुआ 2025 का स्वागत, रंग—बिरंगी रोशनी से नहाया आगरा का आसमान
आगरा में नए साल का जश्न देर रात 12 बजे तक होता रहा। जैसे ही 12 बजे तमाम होटल, रेस्टारेंट, गली—मोहल्लों और घरों में हो रहे न्यू ईयर सेलिब्रेशन से हैप्पी न्यू ईयर की आवाजें सुनाई देने लगीं। कुछ ही देर बाद आसमान सतरंगी रोशनी से नहाया नजर आने लगा।
रात 12 बजे के बाद दीवाली जैसा माहौल था। लोग एक—दूसरे को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दे रहे थे। नए साल का आगाज देर रात धूमधड़ाके के साथ हुआ। होटल, रेस्टोरेंट, रूफ टॉप समेत कॉलोनियों में डीजे, डांस और मस्ती चल रही थी तो वहीं 12 बजते ही पटाखों का शोर सुनाई देने लगा।
2025 का वैलकम करने के लिए लोगों खासकर युवाओं ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। कहीं केक काटकर सेलिब्रेशन हुआ तो कहीं एक—दूसरे को मिठाई खिलाई गई। इससे पहले नगर के सभी होटल, रेस्टोरेंट, रूफ टॉप भी रंग बिरंगी लाइटों, गुब्बारों से सज गए थे। बाजारों में भी देर रात तक चहल पहल रही।
- 2025 celebration in agra
- 2025 in agra
- 31st night in agra
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra news 2025
- Agra News : The city remained immersed in celebration till 12 o'clock at night
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- new year in agra
- new year night in agra
- then 2025 was welcomed with fireworks
- welcome of 2025 in agra