आगरालीक्स…मैरिज होम में बेटी की शादी में था पूरा परिवार, चोरों ने बंद मकान से कर दिए कैश और ज्वैलरी पार…आगरा में शादी वाले घर में चोरी की बड़ी वारदात
आगरा में शादी वाले घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. बेटी की शादी में पूरा परिवार मैरिज होम में था और चोरों ने बंद मकान के ताले चटकाकर अलमारी में रखा कैश और ज्वैलरी पार कर दी. विवाह संपन्न होने के बाद जब परिवार वाले घर पहुंचे तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
यहां की है घटना
घटना थाना मलपुरा के जारुआ कटरा की है. यहां अनिल दुबे रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी की शादी थी और वह अपनी भतीजी की शादी स्वयं अपनी बेटी की तरह कर रहे हैं, क्योंकि उन पर खुद की बेटी नहीं थी. पूरा परिवार बेटी की शादी में लगा था.उन्होंने बताया कि परिवार बिटिया की शादी करने मैरिज होम गया था. इस बीच मौका पाकर चोरों ने घर के अंदर अलमारी के ताले चटकाकर चार लाख रुपये कैश और सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए. अनिल दुबे ने बताया कि बेटे ने बैंक से 4 लाख रुपये निकाल कर अलमारी में रख दिए थे. विवाह संपन्न होने के बाद जब वह घर पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो अलमारी भी खुली थी. सूचना पर मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई
अनिल दुबे के अनुसार चोर घर के अंदर से चार लाख रुपये कैश और दो सोने की अंगूठी व एक जोड़ी पाजेब चोरी कर ले गए हैं. थाना मलपुरा पुलिस का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.