आगरालीक्स…आगरा के फेमस मां आकाशदीप ढाबा पर छाया क्रिसमस और न्यू ईयर का उल्लास. यहां का टेस्ट सबसे बेस्ट…जानें क्या है खास
आगरा के संजय प्लेस स्थित मां आकाशदीप ढाबा अपने बेहतरीन टेस्ट के लिए जाना जाता है. अगर कोई स्पेशल अवसर हो तो यहां उसका जबर्दस्त उल्लास देखने को मिलता है. इस समय क्रिसमस और न्यू ईयर का उल्लास सभी जगह है तो इसके लिए मां आकाशदीप ढाबा पर भी अपने कस्टमर्स के लिए बहुत कुछ स्पेशल रखा गया है. ऐसे में अगर आप भी अपने क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक कुछ स्पेशल चाहते हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन टेस्ट का बेस्ट प्लेस है.
आगरा मथुरा हाइवे पर स्थित आकाशदीप ढाबा पिछले 30 साल से लोगों को अपने बेहतर टेस्ट से दीवाना बना चुका है. इसी साल इसकी नई ब्रांच शहर के बीचोंबीच और सबसे पॉश मार्केट संजय प्लेस में मां आकाशदीप ढाबा के नाम से ओपन हुई है. बहुत ही कम समय में संजय प्लेस में भी मां आकाशदीप ढाबा ने अपने टेस्ट से और अपनी मजबूत पहचान बना ली है. लोगों को वेज और नॉनवेज की कई डिशेस यहां मौजूद हैं. आगराइट्स ने भी यहां के डिशेज को बेस्ट बताया है. अपनी क्वालिटी और बेहतर सर्विस के कारण फेमस मां आकाशदीप ढाबा ने अब आगराइट्स के लिए कई और बेहतरीन डिशेस को अपने मेन्यू में शामिल किया जा रहा है.
संजय प्लेस स्थित इस फुल्ली एसी इस रेस्टोरेंट में Veg starters, Veg main Course, Non Veg main course, rolls, momos, Chines, biryani & rice, Soya Chaap Non veg starters के कई टेस्ट अभी तक मिल रहे थे लेकिन अब यहां पर Chicken popcorn, Paneer popcorn, Chicken sauselik, Chilly mushroom, Veg lolly pop और Veg seekh kabab भी आगराइट्स के लिए उपलब्ध है.
ये है सिग्नेचर डिशेस
मां आकाशदीप ढाबा पर आगराइट्स को कई यहां की सिग्नेचर डिशेस भी मिलेंगी जिसमें Cheese finger, Chiken kali mirch, papad roll, Kullad chiken, Chicken kalmi kabab, Chiken handi, Mutton curry, Mutton biryani शामिल हैं.
पता— मां आकाशदीप ढाबा, गुफा बार के पास, संजय प्लेस आगरा