Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra News: The hearing on the sentencing of MP Ramshankar Katheria will now be held on September 30….#agranews
आगरालीक्स…सांसद रामशंकर कठेरिया की सजा के मामले में अब इस तारीख को होगी सुनवाई. कठेरिया पक्ष की बहस पूरी अब होगी अभियोजन पक्ष की बहस
इटावा के सांसद राम शंकर कठेरिया की सजा के मामले में जिला जज की अदालत ने सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तिथि तय की है। आज बुधवार को जिला जज की कोर्ट में सांसद रामशंकर कठेरिया की ओर से अपना पक्ष रखा गया. इस मामले में अब कठेरिया पक्ष की तरफ से बहस पूरी हो गई है. अदालत ने अब सरकारी वकील को अपना पक्ष रखने के लिए 30 सितंबर का समय निर्धारित किया है.
बता दें कि जिला जज के न्यायालय से दो साल की सजा को आदेश पर अगली सुनवाई तक निलंबित कर दिया गया था. टोरंट अधिकारियों से मारपीट और बलवे के मामले में सांसद राम शंकर कठेरिया को दोषी पाए गए थे. पांच अगस्त को स्पेशल जज एमपी एमएलए की कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी. इस मामले में जिजा जल के कोर्ट में अपील की थी, जहां से उन्हें राहत मिल गई थी और अगली सुनवाई तक के लिए आदेश निलंबित कर दिया गया था.