आगरालीक्स…आगरा में आटा-दाल क्या भाव है, आपको पता है, नहीं है तो हम बता रहे हैं कि आटे की कीमत रोजाना बढ़ रही हैं। खुले से लेकर ब्रांडेड तक महंगा। जानिये रेट।
तीन-चार माह से पकड़ी है तेजी
आटे की कीमतों में रोजाना धीरे-धीरी बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले तीन-चार माह से आटे की कीमतों का बढ़ना शुरू हो गया था, जो अब लगातार जारी है।
26 रुपये से पहुंचा 42 रुपये प्रतिकिलो तक
तीन महीने पर पहले 26 से 28 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला आटा अब 36 से 42 रुपये किलो तक पहुंच गया है।
थोक के भाव आज फिर बढ़ गए
बाजारों में खुले में बिकने वाले आटे की कीमतों में तेजी आई है, थोक में जो पचास किलो के 1640 रुपये के लगभग था, वह आज 1700 के पार पहुंच गया है। इस वजह से खुला आटा 38 रुपये किलो तक बिक रहा है। चक्की के आटे की कीमतें 40 से 42 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।
ब्रांडेड कंपनियों के दामों में भी इजाफा
ब्रांडेड कंपनियों के आटे की कीमत में एक पखवाड़े में दो से पांच रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है, जिसकी वजह से दस किलो का पैक्ड आटा अब 380 रुपये और उससे ज्यादा की कीमत पर बिक रहा है। दुकानदारों का कहना है कि अभी इसमें तेजी बनी रहने की संभवाना है।
कोरोना काल में नहीं बढ़े थे दाम
कोरोना काल में लगभग सभी वस्तुओं की कीमतों में तेजी आई थी लेकिन आटा ही एक ऐसी चीज थी, जिसकी कीमत में किसी प्रकार का इजाफा नहीं हुआ था।
दालों की कीमत अभी स्थिर
आटे की कीमतों में वृद्धि हो रही है लेकिन दालों की कीमत स्थिर है लेकिन वह सौ रुपये प्रति किलो के पार ही बनी हुई हैं। अरहर की दाल 120 रुपये प्रतिकिलो से 140 रुपये प्रतिकिलो के बीच है, जबकि अन्य दालें भी 120 रुपये प्रतिकिलो के आसपास हैं।