Agra News: The road leading from Paliwal Park was opened…#agranews
आगरालीक्स…अच्छी खबर, पालीवाल पार्क का गेट खुला. गांधीनगर, सुल्तानगंज की पुलिया की ओर जाने वालों को नहीं होगी अब परेशानी.
आगरा के पालीवाल पार्क से गांधीनगर, सुल्तानगंज की पुलिया की ओर जाने वाले रास्ते को खोल दिया गया है. इस रास्ते पर गेट के जीर्णोद्धार का काम चल रहा था जिसके कारण इस रास्ते को बंद कर दिया गया है.
रास्ता बंद होने के कारण संजय प्लेस से गांधीनगर, सुल्तानगंज की पुलिया की ओर जाने वाले लोगों को पालीवाल पार्क के दूसरे गेट से विजय नगर कॉलोनी होकर जाना पड़ रहा था. लेकिन अब ये रास्ता खोल दिया गया है.