आगरालीक्स…आगरा में नीट—यूजी 2024 में गड़बड़ियों और परीक्षा परिणाम पर उठ रहे सवालों के समाधान के लिए प्रदर्शन. स्टूडेंट्स ने की सीबीआई जांच की मांग. देखें वीडियो
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर ब्रज प्रांत ने राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी 2024) के आयोजन के दौरान गड़बड़ियों और परीक्षा परिणाम पर उठ रहे सवालों के समाधान के लिए खंदारी स्थित निर्भयनगर में आर.अकादमी के विद्यार्थियों के साथ रोड पर निकालकर प्रदर्शन किया और सीबीआई जांच की मांग की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत विश्वविद्यालय कार्य संयोजक पुनीत कुमार कहा कि इस परीक्षा के आयोजन के दिन ही देश के अलग-अलग हिस्सों से गड़बड़ियां सामने आईं थी। अलग-अलग स्थानों से सॉल्वर पकड़े गए थे। कुछ स्थानों पर प्रश्न पत्र बांटने में भी गड़बड़ी मिली थी। विद्यार्थी परिषद अभ्यर्थियों की मांगों के साथ खड़ा है।
मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है। इससे यह भी स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने आवश्यक तैयारियां नहीं की थी। इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। नीट परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी-नेट आदि परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे। नीट परीक्षा के आयोजन में जो गड़बड़ियां हुई हैं, उसके लिए इस पूरे विषय से सम्बद्ध अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
महानगर सह मंत्री दीपक कश्यप ने कहा कि जिस तरह से देश की इतनी बड़ी परीक्षा एजेंसी पर आज पूरा छात्र समुदाय ही नहीं हर कोई उसे संदेह की नजर से देख रहा है विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्रों के लिए लड़ती रही है इसी कड़ी में विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में NTA के खिलाफ आंदोलन कर रही है और इसी कड़ी में आज आगरा महानगर के द्वारा आर. वी. अकादमी के छात्रों के साथ मिलकर NEET परीक्षा में जो भी दोषी है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए
आर. वी अकादमी के डायरेक्टर डॉ वैभव शर्मा ने कहा दरअसल देश के जाने-माने कोचिंग सेंटर के टीचर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी. उन्होंने NTA के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में गड़बड़ियों का दावा करते हुए कहा कि इस बार 67 बच्चे ऐसे हैं. जिनको 720 में से 720 अंक दिए गए हैं, जो नामुमकिन सा लगता है. उन्होंने कहा कि रिजल्ट के बाद ये सामने आया है कि इसमें से कुछ बच्चे ऐसे हैं, जो एक ही सेंटर से हैं और उनको 720 नंबर दिए गए. जो गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि नीट एग्जाम में टेक्निकली या तो विद्यार्थी के 720 नंबर आते हैं या 716. आज तक किसी के 718 या 719 नंबर नहीं आए, लेकिन इस बार कुछ बच्चों को 717 और 718 नंबर भी दिए गए हैं.
“NTA परीक्षा से सिर्फ होनहार बच्चों का भविष्य निर्धारित होता है, बल्कि देश के भावी डॉक्टर भी इसी परीक्षा के बाद अच्छे कॉलेज में दाखिला लेकर डॉक्टरी की पढ़ाई करते हैं. हालांकि परीक्षा बहुत ही कठिन होती है. यहां तक की पूरे देश भर में इस परीक्षा में पूरे अंक लाने वाले महज चंद ही बच्चे होते हैं, लेकिन इस बार जब नीट की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया, तो उस पर कई सवाल खड़े हुए. कोई इस रिजल्ट को स्कैम बता रहा है, तो कोई इसको धांधली करार दे रहा है, क्योंकि इस रिजल्ट में कई ऐसे इत्तेफाक हैं. जो इससे पहले कभी नहीं देखे गए.” इस दौरान प्रशांत यादव, कर्मवीर बघेल, सुब्रत हरदेनिया, उमंग तिवारी, शिवांग खंडेलवाल, सागर चौधरी, देव कटारा, प्रियांशु सिसोदिया, जसवंत बघेल, मधुराज, आकाश, परमवीर, अक्षत, तरुण आदि महानगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.