Agra News: Workshop organized at Mental Health Institute and Hospital
Agra News: The sun is shining in the day and the cold is falling in Agra from the evening to the morning…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दिन में तेज धूप तो शाम से सुबह तक पड़ रही सर्दी. तापमान 10 डिग्री तक पहुंचा…कोहरे के बन रहे आसार
आगरा में सर्दी ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि दिन में निकल रही तेज धूप ने लोगों को राहत दे रखी है. शाम से लेकर सुबह तक अच्छी खासी सर्दी का अहसास हो रहा है और यही कारण है कि न्यूनतम तापमान लगातार कम हो रहा है. अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे चल रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दिन में पड़ रही तेज धूप के कारण कोहरे के जल्द ही आसार बन रहे हैं.