Agra News: Electric buses remained closed due to server down, passengers remained upset…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज इलेक्ट्रोनिक बसों ने अचानक काम करना बंद कर दिया. चालक बसों को खड़ा कर गए. परेशान होते रहे यात्री
आगरा में बुधवार को इलेक्ट्रिक बसों का सर्वर डाउन होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सर्वर डाउन होने से बसों का संचालन शम तक नहीं हो सका. अधिकांस बसें डिपो में ही खड़ी रहीं.

आगरा में चल रहीं 32 बसें
बता दें कि आगरा में विभिन्न रूटों पर 32 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है. इनमें दिन में जहां 28 बसें चलती हैं तो वहीं रात को चार बसें संचालित हो रही हैं. लेकिन बुधवार सुबह से ही इलेक्ट्रिक बसों का सर्वर डाउन रहा. इसके कारण बसों के इलेक्ट्रिक टिकट मशीन ने भी काम नहीं किया और बसों में लगे डिस्प्ले पैनल भी काम नहीं कर रहे थे. चालक परिचालकों ने इसके बारे में सूचित किया. कई बसें तो भगवान टाकीज पर खड़ी हो गईं. इसके कारण धूप में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. डिपो प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि सर्वर में तकनीकी खराबी के चलते बसों के संचालन में परेशानी आई है. हालांकि बसों का रखरखाव करने वाली कंपनी के इंजीनियरों ने दोपहर बाद सर्वर को सही कर दिया.