Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Agra News: The weather is pleasant in Agra, temperature reached down to 8 degree Celsius in a single day….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मौसम हुआ सुहाना. एक ही दिन में 8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंचा तापमान. आने वाला पूरा सप्ताह गर्मी से राहत वाला…जानें मौसम का अपडेट
आगरा में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही जलनभरी गर्मी से आज कुछ हद तक राहत मिली है. हालांकि मौसम तो मंगलवार दोपहर के बाद से ही बदल गया था लेकिन मंगलवार दोपहर को धूप इतनी तेज थी कि उसका असर रात तक रहा. हालांकि कई जगह ओलावृष्टि होने और हवाएं चलने के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है. आज सुबह भी धूप निकली लेकिन दोपहर से बादल छा गए और मौसम सुहाना रहा. इसका असर तापमान पर भी रहा. अभी तक आगरा का जो तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस था वह आज 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि कल तक 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाला पूरा सप्ताह गर्मी से राहतभरा रहने वाला है. आगरा में बादल छाने, बारिश होने, ओलावृष्टि होने और तेज धूलभरी आंधी चलने के भी आसार हैं. जिससे तापमान में कमी रहेगी.
आज का तापमान
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 24/05/23) 37.7
Departure from Normal(oC) -5
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 24/05/23) 26.7
Departure from Normal(oC) 0