Agra News: There are chances of cloudy and rain in Agra. weather may change from monday…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बादल छाने और बारिश के बन रहे आसार. सोमवार से बदल सकता है मौसम. जानिए आज का तापमान और मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में फिर से मौसम बदलने के आसार बन रहे हैं. होली पर शाम को घने काले बादल छाने और आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि से मौसम बदल गया था, लेकिन दो दिन से धूप निकल रही है. अब मौसम ने एक बार फिर से आगरा में काले घने बादल छाने और बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से आगरा में बादल छा सकते हैं. मंगलवार को बारिश हो सकती है और इसके बाद भी अगले दो से तीन दिन बादल छाने और बूंदाबांदी के आसार हैं.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आगरा का तापमान सामान्य ही रहा. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को भी तापमान सामान्य रहेगा.