OYO founder Ritesh Agarwal’s father falls to death from 20th floor in Gurgaon
आगरालीक्स…OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता की मौत. 20वीं मंजिल से गिरे. 3 दिन पहले ही रितेश की हुई है शादी…
रूम्स चैन OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का गुड़गांव की एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई. रितेश के पिता का नाम रमेश अग्रवाल था और तीन दिन पहले ही रितेश अग्रवाल और फार्मेशन वेंचर्स की डायरेक्टर गीतांशा सूद की शादी हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार रमेश अग्रवाल 20वीं मंजिल से गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई. गुड़गांव पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसको लेकर स्टेटमेंट भी जारी किया जाएगा.

इधर मृतक रमेश अग्रवाल के बेटे और OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि भारी मन से मेरा परिवार और मैं यह शेयर करना चाहता है कि हमारे मार्गदर्शक मेरे पिता रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया है. उन्होंने एक पूर्ण जीवन जीया और हम सभी को प्रेरित किया. उनकी मृत्यु हमारे परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है. हम सभी से अनुराध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मन करें.