Agra News : Thieve inactivate security features of businessman car #agra
आगरालीक्स ….आगरा में कारोबारी की हाईटेक कार के चोरों ने सभी सिक्योरिटी फीचर्स इनएक्टिवेट कर दिए, सायरन नहीं बजा, कार भी खोल ली।
करीब 30 मिनट तक चोर कार के सिक्योरिटी फीचर्स इनएक्टिवेट करने में लगे रहे इसी बीच कारोबारी के भाई ने देख लिया। उन्होंने शोर मचा दिया, चोर भाग गए।

आगरा के कमला नगर बी ब्लॉक में पेट्रोल पंप कारोबारी अमित गुप्ता रहते हैं, उनकी स्विफ्ट डिजायर कार है। गुरुवार सुबह चार बजे के बाद चोर आ गए, चोरों ने कार का सायरन वाला तार निकाल दिया। इसके बाद चोर अपने साथ लाए लैपटॉप की मदद से कार को खोल दिया। इसके बाद वहां से चले गए, चोर 4.45 बजे दोबारा आए।
शोर मचाने पर भाग गए चोर
अमित के भाई कनिष्क अपने कमरे में लैपटाप पर आनलाइन काम कर रहे थे। कनिष्क ने कार की लाइट ब्लिंक होते देखी तो बालकनी में आ गए। उनके शोर मचाने पर चोर भाग गए।
इस मामले में तहरीर दी गई है, सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।