World Test Championship: High voltage match between India and Australia
Agra News: Thieves stole jewelry from a house inside a dense area in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में घने इलाके के अंदर घर से 4 लाख रुपये के गहने चोरी कर ले गए चोर. घरवाले जागे तो देखकर उड़ गए होश
आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में चोरों ने एक घर के अंदर से लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. नगला पदी स्थित जागेश्वर नगर में एक घर के अंदर से चोरों ने बीती रात हाथ साफ कर दिया. सुबह जागने पर घरवालों को इसकी जानकारी हुई . घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है.

ये है पूरा मामला
मामला नगला पदी के जागेश्वर नगर का है. यहां चेतन पाठक पुत्र श्याम नारायण पाठक रहते हैं. चेतन पाठक ने बताया कि चोर उनके घर में छत के रास्ते से घुसे थे. जिस कमरे में अलमारी और जेवरात हैं, वह बंद था. घर में माता-पिता के अलावा वह और उनकी पत्नी व दो बच्चे हैं. सभी लोग सोए हुए थे. आज सुबह जब उठे तो देखा कमरा खुला हुआ है और अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने अपनी चाबी से अलमारी का ताला खोला था और चाबी अलमारी में ही लगी छोड़ गए.
पीड़ित के अनुसार चोर अलमारी में से सोने की चार चूड़ियां, 5 सोने की अंगूठियां, एक चांदी की करधनी, दो जोड़ी चांदी की पायल, सोने का टीका, सोने के झुमके, सोने की गले की चेन और बालियां ले गए हैं. उन्होंने इनकी कीमत करीब चार लाख रुपये बताई है.