Agra News : 38 year old shoe businessman found dead in house in Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा में जूता कारोबारी का शव कमरे में मिला, पुलिस जांच में जुटी हुई है।

आगरा के जयपुर हाउस कालोनी के धाकरे एन्क्लेव में 38 साल के इंतजामुददीन अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहते थे। उनका जूते का काम था और वे खुद नगला मेहरा में इमरान के मकान में किराए पर रह रहे थे। मंगलवार रात को इंतजामुददीन किराए के मकान पर ही थे, उनका भाई मिलने के लिए आया। कमरा अंदर से बंद था।
फंदे पर लटका मिला शव
कमरे में इंतजामुददीन का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की जा रही है।