आगरालीक्स…आगरा से अयोध्या में सजेगा ये विशेष ‘घोड़ा’ और ‘मोर’. जानिए इसकी खासियत
आगरा शहर के आर्ट कलाकार सादगी वेंचर्स के निदेशक कमल तोमर द्वारा श्री अयोध्या जी राम मन्दिर की सजावट के लिए 7.5 फीट के घोड़े की कलाकृति बनाई गई है। इस कला की अलग बात यह है कि यह पूरे तरह से कबाड़ के सामान से तैयार किया गया है। इस कबाड़ से बनाये गए घोड़े को तैयार करने में रवि और सादगी वेंचर्स के निदेशक कमल तोमर व उनकी पूरी टीम के द्वारा लगभग 15 दिन की कड़ी मेहनत से तैयार किया गया है।
इस कबाड़ के घोड़े को सादगी आर्ट के निदेशक कमल तोमर द्वारा आज आगरा से अयोध्या जी के लिए रवाना किया गया गया है। अयोध्या जी में घोड़े की मौजूदगी में घोड़े को पूर्ण रूप से तैयार किया जायेगा। आगरा के सादगी आर्ट के निदेशक कमल तोमर ने बताया कि उन्होंने ऐसे ही एक नाचते हुए कबाड़ से बनी मोर की कलाकृति की मूर्ति जी व उनकी टीम के द्वारा तैयार करके अयोध्या रेलवे धाम पर स्थापित की गई है।