Agra News: This time a good winter is expected in Agra, know today’s temperature…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में इस बार अच्छी सर्दी के आसार. नवंबर माह की शुरुआत से ही ठंड का दिखाई देने लगेगा असर. जानें आज का तापमान
आगरा में मौसम ठंडा होना शुरू हो गया है. शाम होने के बाद से और सुबह—सुबह सर्दी महसूस हो रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस बार आगरा में अच्छी सर्दी पड़ सकती है. नवंबर माह की शुरुआत से ही ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. इधर आज गुरुवार को भी सुबह—सुबह अच्छी सर्दी महसूस हुई, हालांकि धूप निकलने के साथ ही इसका प्रभाव भी कम हो गया. फिर भी दिन में तेज पंखा चलाने पर अब उसकी हवा ठंडी लग रही है. इसका असर तापमान पर भी पड़ रहा है जो कि लगातार कम हो रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में फिलहाल इसी तरह का र्मौसम रहेगा लेकिन नवंबर माह की शुरुआत से ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देगी.