आगरालीक्स …आगरा के ज्वैलर के एजेंट से बस में 40 लाख की चांदी और सोने की फिल्मी स्टाइल में चोरी की गई, पुलिस ने तीन अरेस्ट किए।
आगरा के नया घेर पटेल नगर, जीवनी मंडी निवासी सौरभ अग्रवाल की अग्रवाल ब्रदर्स के नाम से फर्म है और चांदी का काम करते हैं। उनकी फर्म पर अंशुल अग्रवाल निवासी आयुष विहार कॉलोनी एजेंट का काम करता है। सात सितंबर को सुबह साढ़े पांच बजे एजेंट अंशुल अग्रवाल ब्रदर्स गी 39.340 किलोग्राम चांदी और 200 ग्राम सोने की ज्वैलरी लेकर मेरठ जा रहा था। रोडवेज बस बुलंदशहर में नए रोडवेज बस स्टैंड पर रुकी, अंशुल अग्रवाल चांदी और सोने से भरा बैग सीट पर रखकर टॉयलेट करने के लिए गया, लौटा तो बैग वहां नहीं था।
कार से खुला मामला
बुलंदशहर के प्रभारी एसएसपी सुरेंद्र नाथ तिवारी के अनुसार, सीसीटीवी चेक किए गए तो एक कार दिखाई दी। कार बस का पीछा कर रही थी। कार के नंबर से पता चला कि कार राम नगर एत्माउददौला निवासी मुकेश शर्मा और उसके भाई अजय शर्मा की थी। पुलिस दोनों के घर पहुंच गई। सख्ती से पूछताछ करने पर मामला खुला गया। पूछताछ में बताया कि सौरभ अग्रवाल पर उनकी 20 किलो चांदी थी वह दे नहीं रहा था इसके लिए चोरी की प्लानिंग की गई।
आगरा से रोडवेज बस का पीछा किया, अजय शर्मा बस में सवारी बनकर बैठ गया और उसका भाई मनोज शर्मा ड्राइवर दुर्गेश के साथ बस के पीछे पीछे चलता रहा। बस के रुकने पर बैग लेकर फरार होने की प्लानिंग की थी, बुलंदशहर में एजेंट अंशुल जैसे ही टॉयलेट करने के लिए गया, अजय शर्मा बैग लेकर नीचे उतर आया और कार बैठकर चला गया। पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर लिया है।