आगरालीक्स…आगरा के स्वास्थ्य विभाग का कारनामा. एक ही महिला की हर 35वें दिन में डिलीवरी सहित 25 डिलीवरी कराने वाले तीन भेजे जेल. गंभीर धाराओं में मुकदमा
आगरा के स्वास्थ्य विभाग का कारनामा इस समय देश में छाया हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने एक ही महिला की हर 35वें दिन डिलीवरी कराई और उसकी कुल 25 डिलिीवरीकरा दीं. यही नहीं इसी महिला के नाम पर पांच बार नसबंदी दिखा दी. इस मामले में फर्जी डिलीवरी कराने वाले तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है और इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ये है मामला
आगरा के सीएचसी फतेहाबाद के गांव नगला कदम की रहने वाली कृष्णा कुमारी के 2017 के बाद से कोई प्रसव नहीं हुआ लेकिन जननी सुरक्षा योजना के तहत सीएचसी पर प्रसव कराने के लिए मिलने वाले 1400 रुपये और नसबंदी के 2000 रुपये लेने के लिए बड़ा खेल खेला गया. कृष्णा कुमारी के 2021 से 2023 के बीच 30 महीने में 25 बार प्रसव और पांच बार नसबंदी दिखा दी गईं. यह कृष्णा कुमारी को भी पता नहीं था. आडिट में मामले पकड़े जाने के बाद जांच कराई गई.
2 कर्मचारी सहित तीन अरेस्ट
इस मामले में सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने जांच के बाद कृष्णा कुमारी का बैंक एकाउंट खोलने के बाद खाते से पैसे निकालने वाले उसी के गांव नगला कदम के महिला समूह संचालक अशोक कुमार को बुधवार को अरेस्ट कर लिया. उसे साथ लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएचसी फतेहाबाद पहुंची, यहां उसने ब्लॉक एकाउंट मैनेजर नीरज अवस्थी को पहचान लिया उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया. सीएचसी से ही ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर गौरव थापा को भी पकड़ लिया गया लेकिन इसी दौरान डाटा आपरेटर गौतम सिंह भाग गया. इन चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए सीएमओ द्वारा थाना फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
सभी सीएचसी के साथ एसएन और लेडी लायल में भी हुआ फर्जीवाड़ा
आडिट रिपोर्ट में सामने आया है कि सीएचसी फतेहाबाद की तरह से ही जिले की सभी 18 सीएचसी के साथ ही एसएन और जिला अस्पताल में भी फर्जीवाड़ा किया गया है इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई हैं.