Sunday , 23 February 2025
Home आगरा Agra News: Traders also furious due to closure of Agra to Mumbai flight…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Traders also furious due to closure of Agra to Mumbai flight…#agranews

आगरालीक्स….आगरा से 20 से 25 पैसेंजर को लेकर जाने वाली लखनऊ फ्लाइट चालू, लेकिन 150 यात्रियों को ले जाने वाली मुंबई और अहमदाबाद फ्लाइट बंद. आगरा के व्यापारी भी खफा…

लोगों के साथ व्यापारियों को भी परेशानी
आगरा से मुंबई जाने वाली फ्लाइट ​फिर से बंद कर दी गई है. अभी कुछ समय पहले ही इस फ्लाइट को चालू किया गया था लेकिन एक बार फिर से इसे बंद कर दिया गया है. यही नहीं आगरा से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट भी बंद है. ये वो दो महानगर है जहां से आगरा आने और जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या अच्छी रहती है. औसतन 150 यात्री आगरा से मुंबई व अहमदाबाद के लिए हवाई सफर करते हैं और वहां से भी इतनी ही संख्या में यात्री फ्लाइट से मुंबई आते रहे हैं, लेकिन दोनों ही महानगर से आगरा को फिर से डिसकनैक्ट कर दिया गया है. ऐसे में आगरा से मुंबई सफर करने वाले लोगों को तो इससे परेशानी हुई है साथ ही आगरा के व्यापारियों ने भी इसको लेकर रोष् जताया है.

आगरा से लखनऊ जा रहे बहुत कम यात्री
आगरा से लखनऊ एयर कनेक्ट है, लेकिन इन दो महानगरों के बीच सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम है. आगरा से लखनऊ 20 से 25 यात्री ही सफर करते हैं. इसका मुख्य कारण आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे है. इस एक्सप्रेस वे से 3 से 4 घंटे के अंदर लोग वाया रोड सफर तय कर लेते हैं. ऐसे में लोग हवाई जहाज से जाना ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं.

आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक आगरा की समस्त संस्थाओं की हुई जिसमें सभी ने एक स्वर से रोष प्रकट करते हुए कहा कि मुंबई फ्लाइट बंद होने से आगरा में कारोबार तो प्रभावित होगा. साथ में आगरा आने वाला टूरिस्ट भी नहीं आयेगा, जिससे पर्यटन विभाग को भी काफी असर पड़ेगा. टी एन अग्रवाल ने कहा कि मुंबई फ्लाइट को बंद करने से व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. आगरा से जूता, कपड़े, आभूषण, पेठा व अन्य कई कारोबारियों को रोजाना आगरो समुंबई फिर रात में ही वापस मुंबई से आगरा आना जाना रहता है, जिससे अब काफी असुविधा होगी.

व्यापारियों ने कहा—यहां ध्यान दे सरकार
1 – जब मुंबई आगरा फ्लाइट फुल चल रही थीं तो उसे बंद करने का क्या कारण है.
2- आगरा पर्यटक नगरी है यहाँ उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखकर हर प्रमुख शहरों से जोड़ा जाना चाहिए था नाकि जिसे जोड़ा उसे फिर से बंद करना पड़ा है.
3 – आगरा को दिल्ली मुंबई बेंगलोर कोलकाता आदि मेट्रो सिटी की तरह सभी प्रमुख पर्यटन शहरों से जोड़ा जाना चाहिए जिससे यहाँ आने वाले पर्यटकों को आवागमन की सारी सुविधाएं मिल मिल सकें जिसके लिए जल्द नागरिक उड्डयन मंत्री से मिलेंगे.
4 – आगरा के अलावा कम से कम आसपास के 15 जिलों को इस फ्लाइट कें बंद होने से असुविधा होगी.

इन सभी जिलों से आने वाले व्यापारियों को दिल्ली जाने कीं परेशानियों से छुटकारा मिला साथ में समय का विशेष बचाव हुआ परन्तु दिल्ली के दबाव में आकर आगरा के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता है इस बार व्यापारी व जनता चुप नहीं रहेगी इसके लिये शीघ्र ही सांसदों से मिलकर इसका घोर विरोध किया जायेगा.

आगरा व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री व नागरिक उड्डयन मंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द आगरा से मुंबई की फ्लाइट बिना विलंब शुरू कीं जायें और उस फ्लाइट को गोवा सूरत तक बढ़ाया जायें.

बैठक में शामिल होने वाले- अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, जय पुरसनानी, कन्हैया लाल राठौड़, नितेश अग्रवाल, अशोक मंगवानी, जयप्रकाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, ताराचंद गोयल, रमन लाल गोयल, भगवान दास बंसल, संदीप गुप्ता, राजेश अग्रवाल, तरूनसिंह, राजेश सिंघल, आशीष शर्मा, रनवीर सिंह राठौड़, राजेश राठौड़, देवेन्द्र गोयल आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.

Related Articles

आगरा

Agra News: “Childhood Day” celebrated with pomp at St. Mary’s Church…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सेंट मैरीज़ चर्च में धूमधाम से मनाया गया “चाइल्डहुड डे”...

आगरा

Agra News: A grand event of Shri Hanumat Triveni Katha will be held in Agra from 25th February…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होगा श्री हनुमत त्रिवेणी कथा का भव्य-विशाल आयोजन. 25 फरवरी...

आगरा

Agra News: Devotees of Khatu Shyam Naresh donated 98 units of blood in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में खाटू श्याम नरेश के भक्तों ने किया 98 यूनिट रक्तदान....

आगरा

Agra News: Nishan Yatra will start from Agra’s Jeevani Mandi Khatu Shyam Mandir on 25th February…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जीवनी मंडी खाटू श्याम मंदिर से 25 फरवरी को निकलेगी...

error: Content is protected !!