आगरालीक्स… आगरा में ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इंस्पेक्टर पर अश्लील हरकत करने, रात में एसी में सोने के लिए बुलाने के आरोप। एसीपी को सौंपी गई जांच। ( Trainee Female Sub Inspector has made serious allegations against the Inspector)
आगरा में ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर ने पुलिस आयुक्त को शिकायत की है, आरोप लगाए हैं कि 17 मार्च को जब से थाने पर आमद कराई, इंस्पेक्टर ने फोन पर अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिया, आफिस में बिठाकर अश्लील बातें करते थे, होली के दिन अपने आफिस में बिठाकर गलत हरकत की। विरोध करने पर धमकाया, कहा कि बात नहीं मानी तो रिपोर्ट दे दूंगा, नई नौकरी लगी है वह भी छूट जाएगी।
थाने से बाहर कमरा लेने की कहने पर जीटी में लिखाई रपट
आरोप है कि इंस्पेक्टर अपने कमरे पर सोने के लिए बुलाते थे, जब ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर ने थाने से बाहर कमरा लेने को कहा तो जीटी में रपट लिखा दी। महिला सब इंस्पेक्टर छुटटी पर गई तो उसकी लॉकेशन निकलवा ली, आरोप है कि इंस्पेक्टर शादी करने के लिए कहते हैं और शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं।
रात में फोन कर कमरे में बुलाया
आरोप है कि 20 जून को इंस्पेक्टर ने रात में फोन किया, कहा कि रात में गर्मी बहुत है, कमरे में एसी लगा है यहीं सोने के लिए आ जाओ। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का मीडिया से कहना है कि इस मामले में एसीपी एत्मादपुर को जांच सौंपी गई है, आरोप गंभीर हैं।