आगरालीक्स… आगरा में ट्रेनी महिला दरोगा और सिपाही निलंबित, पासपोर्ट सत्यापन के लिए रिश्वत लेने के आरोप में जांच के बाद कार्रवाई। ( Agra News : Trainee woman SI & Constable suspend for taking bribe for Passport verification in Agra#Agra)
आगरा में पुलिस आयुक्त ने फीडबैक सेल बनाई है। इसमें पुलिस संबंधी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। फीडबैक सेल में कृष्णा कॉलोनी जीवनी मंडी की रहने वाली अवनीश कौर ने शिकायत की, आरोप लगाए कि उनका पासपोर्ट के लिए सत्यापन होना था। सत्यापन थाना छत्ता की ट्रेनी सब इंस्पेक्टर दीपा रानी कर रहीं थीं। आरोप है कि सत्यापन के लिए 1000 रुपये रिश्वत ली।
घर आने की जगह थाना छत्ता बुलाया
पासपोर्ट सहित अन्य सत्यापन के लिए घर पहुंच कर पुलिस जांच करती है। मगर, ट्रेनी सब इंस्पेक्टर दीपा रानी ने एक हजार रुपये रिश्वत लेने के बाद पासपोर्ट सत्यापन के लिए घर आने की बजाय अवनीश कौर को थाना छत्ताब बुलाया। वे अपनी बेटी को साथ लेकर 10 दिसंबर 2024 को थाना छत्ता गईं। दूसरा मामला लोहामंडी थाना क्षेत्र का है, कंघी गली गोकुलपुरा की रहने वाली सगी बहन अफीफा और हबीबा ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। उनसे 400 400 रुपये की रिश्वत ली, इसके बाद सत्यापन किया गया।
ट्रेनी आईपीएस से जांच के बाद दोनों निलंबित
इन दोनों मामले की जांच ट्रेनी आईपीएस आलोक से कराई गई। जांच में आरोप सही मिलने पर डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय के अनुसार, ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर दीप्ति रानी और सिपाही अजय बालियान को निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच कराई जा रही है।