Mathura News : Two Devotees died during Radhaashtami celebration in
Agra News: Two days holiday in schools. Monday is holiday along with Sunday…#agranews
आगरालीक्स…स्कूलों में दो दिन की छुट्टी. संडे के साथ मंडे भी होलीडे..बच्चे हुए खुश. बोले—घूमने के लिए यहां जाएंगे…
आगरा के स्कूलों में लगातार दो दिन की छुट्टी पड़ रही है. एक तो संडे है तो दूसरा मंडे, मंडे को आगरा में लोकल होलीडे है. कैलाश मेले को लेकर आगरा में इस दिन स्थानीय अवकाश है ऐसे में आगरा के सभी स्कूल इस दिन बंद रहेंगे. लगातार दो दिन की छुट्टी मिलने से बच्चों में उत्साह है. उन्होंने तो पेरेंट्स के साथ घूमने जाने का भी प्लान बना लिया है.
मूवी और चौपाटी फेवरेट
बच्चों ने इन दो दिनों की छुट्टियों को अच्छे से एंज्वॉय करने का प्लान बना रखा है. किसी को मूवी देखने जानी है तो किसी को चौपाटी घूमना है. किसी को रक्षाबंधन के लिए शॉपिंग करने जाना है तो किसी को ताजमहल देखना है. कई पेरेंट्स तो बच्चों के साथ मथुरा के मंदिरों में भी दर्शन करने जा रहे हैं.