Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra News: Manya Jaiswani became Sindhi Queen in Queen Competition of Vishwa Sindhi Seva Sangam in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की मान्या जैसवानी चुनी गईं सिंधी क्वीन. विश्व सिंधी सेवा संगम की वूमेंस विग ने मनाया सिंधियत जी मौज…
विश्व सिंधी सेवा संगम वूमेंस विंग की सिंधी क्वीन प्रतियोगिता में मान्या जैसवानी सिंधी क्वीन रहीं तो वहीं हियाना लालवानी फर्स्ट रनर अप रहीं हियाना लालवानी और जाह्नवी करीरा. खनक वंजानी सेकेंड रनर अप रहे। निर्णायक रोशनी गिदवानी, उषा सजनानी रहीं। इससे पहले झूलेलाल साईं की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन मुंबई से आए गोपालदास सजनानी और ऊषा सजनानी ने किया। छोटे बच्चों ने नृत्य में धमाल किया। दिव्या लालवानी, पनव करीरा ललिता करमचंदानी सिंधी गीतों पर जमकर थिरके।

सिंधी नाटक सिंधी दिणवार का मंचन किया गया। लकी ड्रॉ और गेम्स एंकर सिम्मी लालवानी द्वारा कराए गए। कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश सोनी, परमानंद अवतानी, डॉ. वेद प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. अनिता त्रिपाठी का सम्मान किया गया। इस दौरान सोनिया मोहननी, वर्षा वंजानी, दीपा लालवानी, जिया रमेत्री, कशिश नैनानी, भारती नागपाल, लता अवतानी, मीरा रामनानी, ममता, मनीषा, दीप्ति, जाह्नवी बजाज, संगीता खुशलानी, अनिता मुलानी, पलक मतलानी, स्वाति मंघरानी, दिव्या, कंचन, रेशमा आदि मौजूद रहे।
