Agra News: Two more factories of fake medicines busted in Shastripuram, Agra. 8 arrested…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के शास्त्रीपुरम में नकली दवाओं की दो और फैक्ट्री का भंडाफोड़. संचालक सहित 8 गिरफ्तार. दोनों फैक्ट्री से करोड़ों की नकली दवाएं बरामद
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम में दो और फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. इन दोनों फैक्ट्रियों में ही पशुओं को दी जाने वाली नकली दवाएं बनाई जा रही थी. पुलिस ने यहां से करोड़ों रुपये की नकली दवाओं को बरामद किया है और 8 लोगों को अरेस्ट किया है. इनमें संचालक भी शामिल है. इन दवाओं को अन्य राज्यों में भी भेजा जाता था.
शास्त्रीपुरम में यह ड्रग विभाग की दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले 20 दिन पहले ही ड्रग एंटी नारकोटिक्स टीम ने नकली दवाएं बनाने वाली एक फैक्ट्री पकड़ी थी जिसमें टीम ने सरगना विजय गोयल सहित 10 को अरेस्ट किया था. आज फिर टीम ने क्षेत्र में दो ऐसी फैक्ट्रियों को पकड़ा है जहां पशुओं को दी जाने वाली नकली दवाएं भारी मात्रा में बनाई जा रही थीं. यह फैक्ट्री जीजा और साले मिलकर चला रहे थे.
करोड़ों की दवाएं बरामद, संचालक अरेस्ट
पुलिस ने बल्केश्वर के रहने वाले अश्वनी कुमार गुप्ता और उसके साले बिचपुरी के नरसी विलेज में रहने वाले सौरभ दुबे को अरेस्ट किया है. छापे में पैकिंग मशीन, कच्चा माल और बाहर भेजने के लिए पैक दवाएं बरामद की हैं. खाद्य सुरखा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारीमौके पर पहुंची. जिन दवाओं को यहां से बरामद किया गया है उनमें पशुओं को दी जाने वाले इन्फेक्शन, दर्द, मल्टी विटामिन और एंटी एलर्जिक दवाइयां हैं. इन दवाइयों को राजस्थान और गकुजरात भी भेजा जाता था. टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.