Agra News : Two positive case of corona in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में कोरोना फैलने का खतरा बढ़ रहा है, मोबाइल कारोबारी के संपर्क में आने से पत्नी भी कोरोना संक्रमित। जानें इस बार कोरोना के लक्षण।

विजय नगर कालोनी निवासी 42 साल के मोबाइल कारोबारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी, उनकी पत्नी, बेटे सहित 22 लोगों के सैंपल लिए गए। उनकी पत्नी की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बेटे की रिपोर्ट निगेटिव है, स्वास्थ्य विभाग की टीम मोबाइल कारोबारी के बेटे के दो दिन बाद सैंपल लेगी। इसके साथ ही उनकी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी और संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे।
सर्दी जुकाम और बुखार
मोबाइल कारोबारी को सर्दी जुकाम और बुखार की समस्या हुई थी सात दिन बाद भी बुखार ठीक नहीं हुआ। कमजोरी महसूस होने पर निजी लैब पर जांच कराई थी। कोरोना में इस बार भी सर्दी जुकाम और बुखार के लक्षण मिल रहे हैं लेकिन कमजोरी महसूस हो रही है। बुखार ठीक नहीं हो रहा है। इस तरह के मामलों में मरीजों से कहा जा रहा है कि वे अपनी कोरोना की जांच करा लें।