Agra News: UP government’s gift to Agra. Planetarium, Science City and Science Park will be built here in the city…#agranews
आगरालीक्स…आगरा को यूपी सरकार का तोहफा. शहर में यहां बनेगी नक्षत्रशाला, साइंस सिटी और विज्ञान पार्क…सौरमंडल और अंतरिक्ष ज्ञान की मिलेगी आधुनिक जानकारियां
आगरा में शैक्षिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने और आगरा के विद्यार्थियों को आधुनिक विज्ञान से अवगत कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की पहल पर मंत्रि परिषद की बैठक में एक नया तोहफा भेंट किया गया, जिसके अन्तर्गत आगरा में नक्षत्रशाला, साइन्स सिटी एवं विज्ञान पार्क की स्थापना की जायेगी। इस कार्य के लिए कैबिनेट मिनिस्टर श्री योगेन्द्र उपाध्याय डेढ़-दो वर्ष से निरन्तर प्रयत्नशील थे। इसके माध्यम से न सिर्फ आगरा के पर्यटन क्षेत्र से शैक्षिक पर्यटन जुड़कर नये आयाम स्थापित करेगा, बल्कि विद्यार्थियों को सौर मण्डल, अन्तरिक्ष ज्ञान, विज्ञान की आधुनिक जानकारियों से भी मिलेंगी।
नक्षत्रशाला, साइन्स सिटी और विज्ञान पार्क की स्थापना होने से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि, नक्षत्र और सौर मण्डल के प्रति जिज्ञासा जागृत होगी। इसकी स्थापना हेतु मंत्रि-परिषद ने 13 करोड़ रूपये आबंटित किये हैं। कैबिनेट मिनिस्टर योगेन्द्र उपाध्याय द्वारा उक्त कार्य के लिए भूमि आबंटन के लिए किये गये प्रयासों का ही परिणाम था कि 18-8-2023 में जिलाधिकारी आगरा द्वारा पचकुईंयॉं स्थित बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 की लगभग तीन एकड़ भूमि को इस कार्य हेतु आबंटित किया गया, जिसमें जीर्ण शीर्ण हालत में बोर्डिंग हाउस और भूखण्ड खाली पड़ा हुआ है। इस योजना में विज्ञान का नवीनतम् ज्ञान, आर्टीफिशियल इण्टेलीजेन्स (एआई) आउटडोर विज्ञान प्रदर्श, फन विद साइंस, स्पेश साइंस, इमरजिंग टेक्नालॉजी, डिजीटल टेक्नालॉजी गैलरी, स्टेम तथा इनोवेशन लैब की स्थापना की जायेगी।
जिला आगरा के तहसील भोगीपुरा तहसील की लगभग तीन एकड़ भूखण्ड, जो बोर्डिंग हाउस की मिल्कीयत के नाम से मौजूद है और बेसिक शिक्षा विभाग के प्रबन्धन में है, उसमें राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल के नवीन भवन को छोड़कर शेष भूखण्ड पर इस नक्षत्रशाला, साइंस सिटी और विज्ञान पार्क का निर्माण किया जायेगा।