Agra News: Uproar of passengers at Tundla station due to failure of AC of the train…#agranews
आगरालीक्स…अलीगढ़ से कानपुर जा रही ट्रेन में यात्रियों ने टीटीई को बनाया बंधक. डेढ़ घंटे तक टूंडला स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन…जानिए क्या है कारण
आनंद बिहार से चलकर अलीगढ़ होती हुई कानपुर से गाजीपुर जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो कोच के यात्रियों ने कोच में मौजूद टीटीई को बंधक बना लिया. यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इसका कारण था दोनों ही कोच का एसी खराब होना. टूंडला स्टेशन पर नान स्टॉप ट्रेन को रोककर एसी ठीक करने की प्रयास की गई लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके कारण अन्य ट्रेन भी प्रभावित रहीं. कानपुर पर एसी ठीक कराने का आश्वासन देकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.

यात्रियों ने जमकर किया हंगामा
शुक्रवार रात को दिल्ली के आनंद बिहार स्टेशन से चलकर गाजीपुर जा रही 22434 सुहेलदेव एक्सप्रेस के बी1 व बी2 एसी कोच के एसी गाजियाबाद स्टेशन निकलने के बाद खराब हो गया. गर्मी से परेशान यात्रियों ने प्रयागराज मुख्यालय के टीटीई आरआर मिश्रा से यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अलीगढ़ स्टेशन पर भी ट्रेन न रुकने पर यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने हंगामा करते हुए टीटीई को कोच में ही बंधक बना लिया. टीटीई ने हंगामे की सूचना नियंत्रण कक्ष को दी.
रात 12 बजे के बाद इस नान स्टॉप ट्रेन को टूंडला स्टेशन पर रोका गया और रेलवे की टीम खराब एसी को ठीक करने के लिए पहुंची. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद भी एसी ठीक नहीं हुए तो रात एक बजकर 35 मिनट पर एसी कानपुर में ठीक कराने का आश्वासन देकर ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान मगध एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित रहीं. घटना को लेकर टीटीई ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.