आगरालीक्स…Agra News: वीडियो देखें आगरा में भाजपा विधायक के पुत्र रामेश्वर चौधरी ने ऐसा क्या कह दिया कि वैश्य समाज से खेद व्यक्त किया है। वैश्य समाज में आक्रोश, बैठकों का दौर, जानें पूरा मामला ( Agra News: Vaishya samaj agitate after BJP MLA Son Rameshwar Chaudhary goes viral#Agra)
आगरा के कमला नगर के रहने वाले अनुराग अग्रवाल का अछनेरा के रायभा में पेट्रोल पंप है। रिफाइनरी से पेट्रोल और डीजल आता है, 24 सितंबर की रात को पुलराज ट्रेडर्स के माध्यम से टैंकर से मथुरा रिफाइनरी से तीन हजार लीटर पेट्रोल और नौ हजार लीटर डीजल की सप्लाई होनी था, कागजों में भी यही रिकार्ड था लेकिन जब पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की माप की गई तो वह ज्यादा निकाला। इसकी सूचना इंडियन आयल कारपोरेशन को दी गई, टीम ने जांच की।
आडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
पुलराज ट्रेडर्स के टैंकर को पेट्रोल पंप पर खाली नहीं किया गया, टैंकर को खाली करने के लिए फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी और पेट्रोल पंप संचालक अनुराग अग्रवाल की के बीच की बातचीत काका आडियो वायरल हो रहा है, आडियो में टैंकर खाली करने के लिए कहा गया, जब अनुराग अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने इंडियन आयल कारपोरेशन को सूचना दे दी है आगे उनके दिशा निर्देशन में काम किया जाएगा। इस पर कहा कि मैं बनिया जाति को अच्छे से जानता हूं, सबसे अधिक डिफाल्टर बनिया ही होते हैं, मैं किरावली में बनियों का नेता हूं, हर साल 6 से 20 करोड़ तक लेकर बनिया भाग जाते हैं बनिया बेईमान हो जाता है तो 20 पैसे में हिसाब कर लेता है इसके आगे भी कहा, इसके बाद से वैश्य समाज में आक्रोश है।
वैश्य समाज ने की बैठक
इस मामले में भाजपा विधायक के बेटे रामेश्वर चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो अपलोड किए हैं इसमें कहा है कि वैश्य समाज के साथ सभी समाजों का सम्मान करते हैं फिर भी वैश्य समाज के सम्मान को ठेस पहुंची है तो खेद व्यक्त करते हैं। उधर, इस मामले में वैश्य समाज द्वारा गुरुवार को बैठकें की जा रही हैं।