Agra News: Lord Vaman Avatar’s Janmotsav on 26th September, Know
Agra News: Various colors of culture and art will be seen in the handicraft exhibition in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा क्लब में कल मंगलवार से हस्तकला प्रदर्शनी लग रही है. यहां विभिन्न प्रांतों की संस्कृति और कला के विभिन्न रंग दिखेंगे…
आगरा क्लब ग्राउंड में कल्याणकारी महिला समिति की 47वीं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन 18 अक्टूबर, मंगलवार को किया जा रहा है। जिसमें राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात जैसे विभिन्न प्रांतों की कला और संस्कृति नजर आएगी। प्रदर्शनी का शुभारम्भ आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ. प्रीति सुबह 9 बजे करेंगी। संध्या काल में सांस्कृतिक कार्यक्रम व दोपहर में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

प्रदर्शनी स्थल आगरा क्लब ग्राउंड में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मेला संयोजिका नीलिमा पाटनी, समिति की अध्यक्ष डॉ. पारुल अग्रवाल, सचिव अपर्णा पोद्दार, कोषाध्यक्ष अशु मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी के पण्डाल को अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए तिरंगे रंगों से भव्य रूप प्रदान किया गया है। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम “उमंग आजादी की” थींम पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगा। सांस्कृतिक समारोह का शुभारम्भ एडीजे आशुतोष पांडे करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूरन डावर व डॉ. रंजना बंसल भी मौजूद रहेंगी। मेले में विभिन्न प्रांतों की लगभग 125 स्टॉल लगेंगी। जिसमें आकर्षक परिधान, ज्वैलरी, दीपक, वंदनबार, डेकोरेटिव दीपक आदि सहित रसोई से लेकर ड्राइंग रूम तक के लिए सभी उत्पाद होंगे। दोपहर में बच्चों के लिए ड्राइंग, नृत्य व महिलाओं के लिए वंदनबार सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी से अर्जित आय को संस्था निर्बल व बेसहारा वर्ग की सहायता हेतु खर्च करती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलबाला अग्रवाल, सविता पालीवाल, संगम सिंघल, नीना मित्तल, अनीता शर्मा, बीना खंडेलवाल, बीना पोद्दार, आरती कंसल, नीलू गर्ग, सुषमा अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।