आगरालीक्स… वीडियो न्यूज …आगरा में नौ साल की बच्ची के साथ रेप, खून से लथपथ बच्ची घर पहुंची, लोगों ने लगाया जाम, पुलिस की छह टीमें गठित।
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में सोमवार सुबह छह बजे नौ साल की बालिका शौच करने के लिए रेलवे ट्रैक के पास गई, वहां बालिका को दबोच लिया। उसे रेलवे ट्रैक के पास बनी कोठरी में खींच कर ले गया, बालिका के साथ रेप किया। इसके बाद ईंट से सिर में प्रहार कर घायल कर दिया और वहां से भाग गया।
खून से लथपथ बालिका घर पहुंची
बालिका को होश आने पर वह घर पहुंची, खून से लथपथ बालिका को देख परिजनों के होश उड़ गए। बालिका ने उसके साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया। स्थानीय लोग भी आ गए, वे बालिका के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिस जगह घटना हुई वहां अवांधित तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, सुबह से ही शराब पीने के लिए युवक पहुंच जाते हैं। कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने और बच्ची के साथ रेप होने से आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया जाम लगा दिया।
पुलिस की छह टीमें गठित
डीसीपी विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस की छह टीमें गठित की गई हैं, सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं, कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपित को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
5 दिन में दूसरी रेप की घटना
आगरा में पांच दिन में रेप की यह दूसरी घटना है। इससे पहले सिकंदरा के जंगल में बाइक सवार युवकों ने 14 साल की कक्षा 10 की छात्रा के साथ रेप किया था। पुलिस ने छात्रा के साथ रेप करने के बाद दोनों युवकों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था।