आगरालीक्स…बेटी के इलाज के लिए आगरा आ रहे ग्राम विकास अधिकारी की कार खाई में पलटी. कार में उनके साथ पत्नी, साली और बेटा भी था सवार…
आगरा के फिरोजाबाद जिले में शनिवार दोपहर को एटा के ग्राम विकास अधिकारी की स्विफ्ट कार असंतुलित होकर खाई में पलट गई. वह अपनी 4 साल की बीमारी बेटी के इलाज के लिए आगरा आ रहे थे. कार में उनके साथ उनकी पत्नी, साली और बेटा भी था. हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं. बताया जाता है कि रास्ते में सड़क पार कर रहे एक बच्चे को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
एटा के नगला इमलिया में रहने वाले अनिल कुमार ग्राम विकास अधिकारी हैं. इनकी चार साल की बेटी मिस्टी की तबियत खराब है और इसके लिए वे बेटी को लेकर अपनी कार से आगरा आ रहे थे. कार में उनकी साथ उनकी पत्नी प्रीति, साली रजनी और बेटा अंशू भी था. फिरोजाबाद के पचोखरा थाना क्षेत्र के नगला दल के पास एक बच्चा अचानक इनके सामने सड़क पार करने लगा जिसे बचाने के चक्कर में इनकी कार असंतुलित हो गई और वह 10 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई. हादसे में अनिल कुमार सहित सभी पांच लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोग पहुंच गए और उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई.
गनीमत रही कि सभी को ज्यादा गहरी चोट नहीं आई है. सूचना पर घायलों के रिश्तेदार भी वहां गए और वे इन सभी को इलाज के लिए आगरा ले आए हैं. पुलिस के अनुसार उन्होंने किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी है.