Agra news: Water supply stalled for two days in many areas of Agra before Holi, crisis going on for a long time
आगरालीक्स… आगरा में होली से पहले आधे से ज्यादा इलाकों में नलों में पानी नहीं आ रहा। दो दिन से लोग बूंद-बूंद पानी को तरसे।
सर्दियों से बना हुआ है पानी का संकट
आगरा के आधे से ज्यादा शहर में काफी समय से पानी का संकट चल रहा है। सर्दियों के मौसम में तो पानी के संकट का लोगों को ज्यादा अहसास नहीं हुआ। सुबह-शाम में किसी समय नलों में पानी आ जाने से लोग किसी तरह से काम चला ले रहे थे।
गर्मियों की दस्तक संग गंदा और बदबूदार पानी
गर्मियों की दस्तक शुरू होते ही आधे शहर में पानी का संकट शुरू हो गया है। एक पखवाड़े पूर्व नलों में पीला और बदबूदार पानी की आपूर्ति हुई लेकिन लोगों ने किसी तरह से काम चला लिया।
15-15 मिनट जलापूर्ति अब वह भी बंद
एक सप्ताह से पेयजलापूर्ति सुबह शाम 15-15 मिनट के लिए की गई। लोग इस दौरान पूरा पानी भर भी नहीं पाते थे कि जलापूर्ति बंद कर दी जाती, जिससे लोग परेशान होते रहे।
शहर के इन इलाकों में है ज्यादा संकट
शहर के कई इलाकों प्रमुख रूप से गोकुपुरा, टीला गोकुलपुरा, राजा की मंडी, अहीरपाड़ा, बल्काबस्ती, अशोक नगर, राजनगर, लोहामंडी, शाहगंज, नमक की मंडी, पीपल मंडी में दो दिन से बिलकुल पानी नहीं आया है। लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। यमुना किनारा क्षेत्रों के लोग जहां पेयजलापूर्ति काफी अच्छी रहती है, वहां भी इन दिनों पानी का संकट बना हुआ है।