Winter session of Parliament begins, House adjourned after opposition uproar
Agra News: We will guarantee MSP to farmers, Rahul, Akhilesh lash out at Modi and Yogi government in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मोदी और योगी सरकार पर जमकर बरसे राहुल—अखिलेश. किसानों, पुलिस भर्ती, बेरोजगारी पर सरकार को घेरा. जानिए किसने क्या कहा
ये देश बाबा साहब के दिए संविधान से चलेगा, किसी तानाशाह के फरमान से नहीं. मोदी सरकार किसानों को MSP की गारंटी नहीं दे पा रही है. कांग्रेस और INDIA गठबंधन ने किसानों से वादा किया है कि सरकार आते ही हम उन्हें MSP की लीगल गारंटी देंगे,क्योंकि ये न्याय की लड़ाई है…ये कहना था राहुल गांधी का. भारत जोड़ों न्याय यात्रा लेकर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपनी इस यात्रा को लेकर आगरा पहुंचे. यहां उनके साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी साथ रहीं.
लोगों की उमड़ी भीड़
आगरा के टेढ़ी बगिया से शुरू हुई राहुल की यह न्याय यात्रा जैसे—जैसे आगे बढ़ी, लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. टेढ़ी बगिया पर काफी संख्या में दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद हैं. इधर राहुल अखिलेश और प्रियंका को देखने के लिए लोग अपने घरों और छतों पर खड़े हुए हैं. इन नेताओं ने भी उनका अभिवादन किया है.
राहुल ने कहा—नफरत को मोहब्बत से मिटाएंगे
राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रियंका और अखिलेश मिलकर नफरत को मिटाने निकले हैं. ये देश मोहब्बत का है. पहली लड़ाई नफरत को खत्म् करने की है. नफरत को मोहब्बत से मिआएंगे. लोगों ने मुझसे कहा है कि इस नफरत का कारण अन्याय है. गरीबों और महिलाओं पर अन्याय हो रहा है, इसलिए हमने भारत जोड़ो यात्रा में न्याय जोड़ दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि देश में पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के करीब 88% लोग हैं। लेकिन देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में इस वर्ग के लोग नहीं मिलेंगे। ये लोग आपको मनरेगा, कांट्रैक्ट लेबर की लिस्ट में मिलेंगे। हमें यही बदलना है और यही सामाजिक न्याय का मतलब है।
अखिलेश बोले—हमारे सामने संविधान बचाने की चुनौती
उधर भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे सामने संविधान को बचाने की चुनौती है. ये सरकार किसान विरोधी है. किसानों की बात सुनी जाए. ये सरकार रोजगार देने में फेल रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि “नौजवान अपनी डिग्री जलाकर आत्महत्या कर रहा है। कोई भर्ती ऐसी नहीं सरकार की जिसमे पेपर लीक न हुआ। ये जानबूझकर सरकार करती है क्योंकि वो रोज़गार नहीं देना चाहते।” “आज सरकार के खिलाफ किसान खड़ा है। किसानों की ताकत से सरकार घबरा गई है। आने वाले समय में भाजपा हटेगी और INDIA गठबंधन की सरकार किसानों को सम्मान दिलाएगी।”