आगरालीक्स …आगरा का मौसम तीन दिन बाद बदल जाएगा, बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है। जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान।
आगरा का मौसम लगातार बदल रहा है। गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। बुधवार को सुबह से ही तेज धूप निकल आई है और उमस भी बढ़ गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 10 सितंबर तक उमस और गर्मी से लोग परेशान रहेंगे।
11 सितंबर से बादल छाने के साथ बारिश
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 11 सितंबर से मौसम बदल जाएगा, बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है। तापमान में मामूली गिरावट आएगी, अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान कम होगा।
आईएमडी का पूर्वानुमान
08-Sep 28.0 37.0 Mainly Clear sky
09-Sep 27.0 38.0 Mainly Clear sky
10-Sep 26.0 35.0 Mainly Clear sky
11-Sep 26.0 35.0 Partly cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm
12-Sep 26.0 35.0 Partly cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm