आगरालीक्स…आगरा में दीपावली तक बारिश के कोई चांस नहीं है. रात और सुबह की सर्दी में होगा इजाफा. जानें आज का तापमान और आने वाले दिनों का मौसम अपडेट
आगरा में मौसम इस समय सुहाना है. न ज्यादा तेज गर्मी है और न ही ज्यादा सर्दी है. हल्की गुलाबी सर्दी का अहसास रात को और सुबह के समय ही हो रहा है. मौसम घूमने फिरने लायक तो है ही साथ ही दीपावली जैसे त्योहार पर शॉपिंग करने के लिए भी लोगों के अनुकूल है. तापमान अभी भी सामान्य से नीचे ही चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है तो वहीं न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार दीपावली तक मौसम फिलहाल ऐसा ही रहने की संभावना है. बारिश के चांस बिल्कुल भी नहीं है. न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है जिसके कारण सर्दी का अहसास होगा.