आगरालीक्स…आगरा में रक्षाबंधन की तारीख को लेकर हर जगह कन्फ्यूजन. स्कूलों में छुट्टी से लेकर मंदिरों में भी. कहीं 11 को तो कहीं 12 को है रक्षाबंधन. अब इस बात पर निर्भर है रक्षाबंधन की सही तारीख
आगरा में रक्षाबंधन की सही तारीख को लेकर इतना बड़ा कन्फ्यूजन शायद ही कभी रहा हो. ज्योतिषों के अनुसार पूर्णिमा 11 अगस्त को सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू हो जाएगी जो कि 12 अगस्त को सुबह साढ़े 7 बजे तक रहेगी. ऐसे में कई लोग 11 अगस्त को रक्षाबंधन मनाना सही बता रहे हैं तो कई लोग 12 अगस्त को. ये कन्फ्यूजन हर ओर फैला हुआ है. घरों में एक ही परिवार के लोगों में भी अलग-अलग राय है तो वहीं स्कूलों में भी रक्षाबंधन को लेकर घोर कन्फ्यूजन. किसी स्कूल में 11 अगस्त को रक्षाबंधन का अवकाश है तो कहीं 12 अगस्त को. मंदिरों में भी अलग-अलग तिथियों में रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. आगरा के श्री मनकामेश्वर महोदव मंदिर में 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा तो वहीं कैलाश महादेव मंदिर में 11 अगस्त को. मथुरा के श्री बांके बिहारी जी में भी 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. वहीं ज्योतिषों के अनुसार 11 अगस्त को रक्षाबंधन मनाना शुभ है. ऐसे में लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि रक्षाबंधन मनाएं तो मनाएं किस तारीख को.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
लोगों ने अब खुद डिसाइड किया
कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन है और सॉल्यूशन कुछ पता नहीं. ऐसे में लोगों ने अपने हिसाब से ही रक्षाबंधन सेलिब्रेट करने का निर्णय लिया है. पहला ये कि अगर उनके बच्चों के स्कूल की छुट्टी 11 अगस्त को है तो रक्षाबंधन 11 को मनाएंगे और अगर 12 अगस्त को छुट्टी है तो 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाएंगे. दूसरा ये कि जिस दिन घर में मेहमान खुद आ जाएंगे, रक्षाबंधन उसी दिन मना लिया जाएगा. इसके अलावा बहुत से लोगों ने अब दोनों ही दिन रक्षाबंधन मनाने का निर्णय लिया है.