आगरालीक्स …आगरा के कपल एक साथ शराब पीते हैं लेकिन पत्नी को शराब पीने के बाद फ्लेवर्ड हुक्का पसंद है, पति को हुक्का पसंद नहीं हैं। शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ है दोनों में विवाद, मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। ( Agra News : Wife demand flavoured Hukka, Counselling)
आगरा की रहनेे वाली युवती की शादी पिछले साल 2023 में दिल्ली के रहने वाले 32 साल के युवक से शादी हुई। युवती अपने पति के साथ दिल्ली रहने लगी, पति और पत्नी दोनों एक साथ शराब पीते हैं, शराब पीने के बाद युवती को फ्लेवर्ड हुक्का पसंद है जबकि पति सिगरेट पीता है। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, पति ने युवती के लिए हुक्का खरीद कर दे दिया, युवती हुक्का के लिए अलग अलग फ्लेवर की तंबाकू की मांग करने लगी। इसे लेकर विवाद बढ़ गया। युवती मायके में आ गई और मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया।
दोनों की काउंसलिंग, इस बार पर माने
यह मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा, काउंसर के अनुसार, युवक ने बताया कि उसने पत्नी के लिए हुक्का खरीद कर दे दिया लेकिन वह अलग अलग फ्लेवर की तंबाकू और हुक्का भरकर देने के लिए कहने लगी, जब पत्नी को समझाया कि तंबाकू का सेवन घातक होता है इसके बाद भी वह नहीं मानी। काउंसलर ने दोनों को समझाया, कहा कि ये आदतें ठीक नहीं हैं इसे बंद कर दें, इसके बाद दोनों में सुलह हो गई।