Saturday , 29 March 2025
Home एटा Agra News: Wife injured husband by stabbing him…#agranews
एटाटॉप न्यूज़

Agra News: Wife injured husband by stabbing him…#agranews

आगरालीक्स…काम पर से लौटा पति अंडे साथ लाया. मुस्कुराते हुए पत्नी से बोला—आज अंडा करी बना दो…पत्नी ने पहुंचा दिया अस्पताल

यूपी के एटा में पति—पत्नी के बीच विवाद का अजब मामला सामने आया है. काम पर से लौटा पति बाजार से अंडे लेकर आया और घर आकर पत्नी से कहा कि उसे अंडा करी खाने का मन है, बना दो. लेकिन गुस्साई पत्नी ने चाकुओं से वार कर पति को घायल कर दिया. हाल ये हुआ कि पति को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. मामला पुलिस तक भी पहुंचा है.

ये है पूरा मामला
मोहल्ला पीपल अड्डा में विनीत शर्मा रहते हैं. उसने बतया कि बुधवार रात को करीब 8 बजे वह काम पर से घर आया था. साथ में बाजार से अंडर लेकर आया था. उसने बताया कि पत्नी पहले से ही कुछ गुस्से में थी लेकिन वो समझ नहीं पाया कि गुस्से का कारण क्या है. इस पर उसने बड़े प्यार से पत्नी से कहा कि आज अंडा करी खाने का मन है. अंडे लेकर आया हूं, आज इसकी ही सब्जी बना दो.

पत्नी के हाथ में सब्जी काटने वाला चाकू था. उसने कुछ सोचा न समझा और गुस्से में चाकू से पति पर हमला बोल दिया. उसने एक के बाद एक चाकू से कई वार किए. कुछ खाली चले गए तो कुछ उसके पैर में घुस गया जिससे वह घायल हो गया और खून बहने लगा. चीखने पर आसपास के लेाग आ गए. वे घायल विनीत को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पति की ओर से पत्नी के खिलाफ तहरीर दी गई है. दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया है. पति—पत्नी का मामला है इसलिए पहले दोनों पक्षों को बिठाकर समझाने का प्रयास किया जाएगा. अगर सहमति बन जाती है तो ठीक है नहीं तो तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

टॉप न्यूज़

There will be tall buildings on both sides of the metro corridor in Agra. TOD zone of 500-500 meters approved on both sides

आगरालीक्स…आगरा में मेट्रो कॉरिडोर के दोनों ओर होंगी ऊंची ऊंची इमारतें. दोनों...

टॉप न्यूज़

Agra News: The cut at Raja Ki Mandi crossing will be closed again!

आगरालीक्स….राजा की मंडी चौराहे पर कट फिर से होगा बंद! आज सुबह...

टॉप न्यूज़

Agra News: After the attack on SP MP’s house, SP leader Ram Gopal Yadav said – There will be a big movement after Eid…#agranews

आगरालीक्स…ईद के बाद किया जाएगा…..आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास...

टॉप न्यूज़

Video News: A car burnt to ashes in mall road agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के कार जलकर हुई राख. मॉल रोड पर धू धू कर...

error: Content is protected !!